हरदा- श्रवण संबंधी समस्याओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों व नर्सिंग विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय बधिरजन दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह और सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली जिला अस्पताल से प्रारंभ होकर डीईआईसी भवन में जाकर सम्पन्न हुई, जहॉ नर्सिंग छात्र-छात्राओं को अभियान संबंधी जानकारी प्रदान की गई। सभी ने शपथ लेकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक कमलेश सिंह, डॉ मृत्युंजन गेहलोद, डॉ. मोनू चौरे, मैटर्न एलिन पीटर, डीईआईएम आशीष साकल्ले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बधिरजन सप्ताह के तहत 23 से 29 सितंबर तक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।