अनोखा तीर, हरदा। 34वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता हरदा जिले में संपन्न हुई। खो-खो कल्याण संघ के संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता में हरदा जिले से कृतिका राजपूत, श्रेया गहलोत, अक्षत बघेल, प्रतीक पवार का चयन 34वी सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिया हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक झारखंड जिले के सिमडेगा में संपन्न होगी। राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में मोनिका मेहता रहेंगी। इस बड़ी उपलब्धि पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, राजेश वर्मा, संदीप पटेल, नितेश बादर, बसंत राजपूत, गिरजाशंकर राजपूत, खेल अधिकारी उमा पटेल, रामनिवास जाट, सौरभ तिवारी, भूपेंद्र सुन्निया, राजेश त्रिपाठी, राजेश विलिया, नीरज लाठी, सलमा खान, आनंद तिवारी, सचिन बरखड़े, सौरभ बरखडे, मोहित गौर, संदीप सौदे, तरुण लुनिया, पूजा बिश्नोई, नितिन, संदीप, दर्शन, अंकित, सुमित करण सहित जिले के सभी लोगों ने हर्ष जताया है।