जिले में ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ


अनोखा तीर, हरदा। जिले में अधिवक्ताओं और पक्षकारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय की ई-कमेटी द्वारा शुरू की गई ‘ई-कोर्ट परियोजना’ के अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा जिला न्यायालय, हरदा में ई-सेवा केन्द्र की शिलालेख का अनावरण कर, रिबिन काटकर उसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल न्यायालय टिमरनी, खिरकिया में स्थापित ई-सेवा केन्द्र का भी उद्घाटन किया गया। ई-सेवा केन्द्र, न्यायालयों में वर्चुअल सुनवाई, ई-कोर्टस सेवाओं तक पहुंच और मामलों की ई-फाइलिंग की सुविधा प्रदान करके समय और परिश्रम के अपव्यय को निवारित करेगा और साथ ही साथ लंबी यात्राओं और आर्थिक व्यय से भी संबंधित अधिवक्ता तथा पक्षकार को बचाएगा।
ई-सेवा केन्द्र द्वारा विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी  
-वाद की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में पूछताछ को संचालित करना।
-प्रमाणित प्रतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन सुकर बनाना।
-याचिकाओं की ई-फाइलिंग को सुगम बनाने के लिए याचिकाओं की हार्ड कॉपी की स्कैनिंग से लेकर ई-सिग्नेचर जोडना, सीआईएस में उनको अपलोड करना और दायरा संख्या उत्पन्न करना।
-ई-भुगतान, ई-स्टाम्प पेपर की ऑनलाइन खरीद में सहायता करना।
-आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने में सहायता करना।
-एंड्राइड और आईओएस के लिए ई-कोर्ट के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने में सहायता करना और प्रचार करना।
-जेल में रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए ई-मीटिंग की बुकिंग में सहायता देना।
-अवकाश पर न्यायाधीशों के बारे में पूछताछ का संचालन करना।
-नि:शुल्क विधिक सेवाओ का लाभ लेने के लिए लोगों को मार्गदर्शन करता है।
-वर्चुअल न्यायालयों में यातायात चालान के निस्तारण की सुविधा प्रदान करना और साथ ही यातायात चालान और अन्य छोटे अपराधों का ऑनलाइन शमन करना।
-अदालती सुनवाई का वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था कराने और आयोजन कराने के तरीके की व्याख्या करना।
-ईमेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य उपलब्ध तरीके के माध्यम से न्यायिक आदेशों व निर्णयों की सॉफ्ट प्रतियां प्रदान करना। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य, विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता यादव, समस्त न्यायाधीशगण, जिला अभियोजन अधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण, उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!