-जानकारी अपलोड करने हेतु लगाए जाएंगे शिविर
अनोखा तीर, हरदा। नेशनल फिशरीज पोर्टल पर मत्स्योद्योग विभाग से संबंधित सभी हितग्राहियों प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा लाभार्थी, विभागीय दुर्घटना बीमा लाभार्थी व अन्य सभी योजनाओं के लाभार्थी तथा भविष्य में लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए तीनों विकासखण्डों में ग्रामवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि ये शिविर 29 सितम्बर को जोगाकला व छीपानेर, 1 अक्टूबर को मांदला, 3 अक्टूबर को हंडिया, 4 अक्टूबर को पोखरनी, 7 को सिराली, 9 को हरदा, 11 को टिमरनी तथा 14 अक्टूबर को खिरकिया में प्रात: 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 74