-अवैध हथियार और अवैध मादक पदार्थ का गढ़ बनता जा रहा जिला
लोकेश जाट, हरदा। इन दिनों जिले में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। लगातार अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। इससे हर कोई यह कह रहा है कि हरदा को ये हुआ क्या है। बढ़ते अपराधों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। विगत कुछ दिनों में जिले में बहुत कुछ घटित हो चुका है। आखिर इन अपराधिक घटनाओं पर विराम कब लगेगा। बीते कुछ माह में जिले से भारी मात्रा में अवैध एमडी पाउडर बरामद किया गया है और आरोपियों को जेल भेजा गया है, लेकिन पुलिस अवैध मादक पदार्थ की तह तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ा जाता है और जेल भेज दिया जाता है। लेकिन यह पता नहीं चल पाता कि आखिर यह मादक पदार्थ आरोपी लाते कहा से है और किसे बेचते है। यही कारण है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ बिक्री पर पुलिस लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो सकी है। यही हाल अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के मामले में होता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मासूम रेप मामले में पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है वही क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है उसका भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस को यदि अपराध मुक्त हरदा बनाना है तो पहले स्वयं की कार्यप्रणाली की नब्ज टटोलने की आवश्यकता है। कभी पुलिस दस साल पुराने मामले में सफलता प्राप्त कर लेती है तो कभी संगीन मामलों में कई दिनों तक पुलिस के हाथ आरोपी तक नहीं पहुंच पाते।
चलती बाइक पर महिला का वीडियो बनाने वाले आरोपी के पास मिला देशी कट्टा
गुरूवार को छिपानेर रोड पर एक बाइक सवार द्वारा दूसरी बाइक पर सवार महिला का वीडियों बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दम्पत्ति द्वारा सिटी कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भैरूंदा जिला सिहोर का रहने वाला है और वह हरदा की ओर आ रहा था। जिसने चलती बाइक पर महिला का वीडियो बनाया जिसे राहगीरों ने देख लिया और महिला के पति को बताया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को रोका और मोबाइल चेक किया। जिसमें महिला का वीडियो पाया गया। जिसके बाद उसे पुलिस की हवाले कर दिया गया। सवाल यह है कि वह जिला सिहोर से जिला हरदा में प्रेवश करते हुए जिला मुख्यालय के समीप पहुंच गया लेकिन रास्ते में कही भी पुलिस की चेकिंग नहीं मिली। अगर वीडियों वाली घटना का पता नहीं चलता तो शायद यह आरोपी मौजूद कट्टे से किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।
यह है पूरा मामला
फरियादी संजेश पिता भागीरथ जाट निवासी ग्राम बाईबोडी थाना गोपालपुर जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 सितंबर को सुबह करीब 10.00 बजे मैं अपनी पत्नी को इलाज हरदा के एक निजी हास्पिटल लेकर आ रहा था। मेरी पत्नि मोटरसायकल पर पीछे बैठी थी करीब 11.30 बजे मैं ग्राम अबगांव खुर्द के पास पहुंचा। रास्ते में एक व्यक्ति जो पल्सर मोटरसायकल पर था उसने दो बार मेरी मोटरसायकल को ओवरटेक किया। फिर मैंने फोरलाईन ओवरब्रिज के पास मुडकर देखा कि वह व्यक्ति हमारा पीछा कर मेरी पत्नी को बुरी नियत से देखते हुए वीडियो बना रहा था। जिसे मेरे पीछे चलने वाले गोवर्धन जाट और रामकिशोर जाट ने भी देखा और उस व्यक्ति को रोका जिसका मोबाईल चेक करने पर मेरा तथा मेरी पत्नी का मोटरसायकल पर चलते हुए का वीडियो मिला। फिर मैंने उस व्यक्ति का नाम पता पूंछा जिसने अपना नाम मुबारिक खान निवासी नसरुल्लागंज जिला सीहोर का होना बताया मुबारिक खान ने बुरी नियत से मेरी पत्नी का वीडियो बनाया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी का मोबाईल उसकी मोटर सायकल और तलाशी के दौरान मिले कट्टे को जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट बढ़ाई गई है।