अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी इकाई की नवीन कार्यकारणी की घोषणा हुई। जिला संयोजक सुधान मानकर ने बताया कि नगर में विद्यार्थी परिषद छात्रहित के लिए सदैव तत्पर रहती है। जिसके निमित नगर मंत्री सतीश राजपुत को बनाया गया एवं नगर अध्यक्ष का दायित्व पंकज तिवारी को सौंपा। नगर उपाध्यक्ष का दायित्व अमित कुमार पालवे को मिला। इसी क्रम में नगर सहमंत्री हर्षित राजपूत, करण सोलंकी, नगर महाविद्यालय प्रमुख प्रशांत, विद्यालय प्रमुख मंथन जैन, एसएफडी पृथ्वीराज चौहान, एसएफएस प्रमुख राहुल व्यालसे, एनएसएस प्रमुख दीपेश, एसीसी प्रमुख राज लूनिया, कार्यकारणी सदस्य गोतम यादव अतुल को बनाया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आशीष शर्मा उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 188