ग्राम रामपुरी के छात्रों का भविष्य अंधकारमय

schol-ad-1

प्रभारी सहायक जनशिक्षक रामनारायण मालवीय के स्कूल की दुर्दशा

अनोखा तीर, सिराली। एक ओर शासन गरीब पिछड़े वर्ग की शिक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर सभी आवश्यक सुविधाएं दे रही है, जिससे छात्र-छात्राओं की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े के विपरीत वहीं स्कूलों में व्यवस्था संचालन के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शासकीय स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार बावड़िया ग्राम पंचायत के गांव रामपुरी स्थित प्राथमिक शाला में व्यवस्थाओं की दुर्दशा के चलते छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे। शाला में कक्षा 1 से 5 तक मात्र 12 छात्र छात्राएं दर्ज है। बुधवार को इस प्रतिनिधि के शाला पहुंचने पर 11.40 बजे शाला में उपस्थित दो छात्र झाड़ू लगाकर सफाई कर रहे थे। शाला में उपस्थित अतिथि शिक्षिका ने बताया कि उक्त स्कूल में शिक्षक रामनारायण मालवीय पदस्थ हैं। वह अतिथि के तौर पर कार्य देखती हैं और शिक्षक सिराली में जनशिक्षक का कार्य देखते हैं उन्होंने स्कूल आने का समय सुबह 10 बजे का बताया और कहा कि छात्र अभी नहीं आ रहे। इधर स्कूल के अंदर दोनों कक्ष खाली और बाहर स्कूल के बरामदे में पानी भरा था। विद्यालय का शौचालय भी क्षतिग्रस्त और दरवाजे टूट रहे हैं। शाला की बाउंड्री बाल पूरी तरह से टूटी हुई है। मालूम हो कि ग्राम के संपन्न किसानों के बच्चे निजी विद्यालयों में सिराली जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं वही गरीब, पिछड़े, मजदूर तबके के बच्चे सरकारी स्कूलों पर निर्भर है, जिनमें व्यवस्थाओं के अभाव से अरुचि रहने के कारण स्कूलों में छात्रों की संख्या नगण्य हो रही है। इस संबंध में बीआरसी रमेश पटेल ने बताया कि रामपुरी प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामनारायण मालवीय को प्रभारी सहायक जन शिक्षक का कार्य भी सौंपा गया है। शाला में शासन स्तर से मद प्राप्त होने पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

error: Content is protected !!