जिला पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हुई बैठक

schol-ad-1

नर्मदापुरम:- जिला पंचायत नर्मदापुरम में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान पर बैठक संपन्‍न हुई। ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत  स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम जिसमें जनभागीदारी, जागरूकता और एडवोकेसी की जायेगी, सम्पूर्ण स्वच्छता जिसमें स्वच्छता के लिये साफ सफाई हेतु जगह का चिन्हांकन कर सफाई कराई जाएगी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों का स्वभाव परीक्षण किया जाएगा एवं सफाई मित्रों को शासन की योजनाओं से पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में जन शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, खेलकूद विभाग, अभियान परिषद के सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, एवं शहर के व्यावसायी सम्मिलित हुये।

Views Today: 2

Total Views: 170

Leave a Reply

error: Content is protected !!