लोनारा, लोहारी व मिटावल शिविर में 173 रोगियों को दिया स्वास्थ्य लाभ
खरगोन:-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर सर के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालयों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2024 के तहत् पोषण स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 11 सितंबर को शासकीय आयुर्वेद औषधालय लोनारा ने आंगनवाड़ी केन्द्र मेें, औषधालय लोहारी द्वारा हाई स्कूल में तथा औषधालय मिटावल द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है।
लोनारा शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बघेल द्वारा गर्भवती माताओं, बच्चों एवं अन्य ग्रामीणजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। शिविर के दौरान कुपोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई। लोनारा शिविर में 67 रोगियों का, लोहारी शिविर में 63 बच्चों का एवं मिटावल शिविर में 43 रोगियों सहित कुल 173 रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई है।
लोहारी शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह मण्डलोई ने चर्म रोग प्रतिशाय, उदर रोग, अम्ल पित्त अतिसार, श्वास कास, ज्वर एवं अन्य रोगों से ग्रसित बच्चों का परीक्षण कर उपचार के लिए निःशुल्क औषधीय का वितरण किया है। स्कूल में बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताकर ऋतु अनुसार आहार विहार की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के सुझाव एवं सलाह दी गई।
मिटावल शिविर में गर्भवती महिला, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवम अन्य बच्चों का स्वास्थय परिक्षण किया गया एवं कुपोषण के बचाव के लिए आवश्यक परामर्श देकर ज्वार, बाजरा रागी आदि मोटे अनाज, फल व हरी पत्तेदार सब्जियां की जानकारी देकर उपयोग करने की सलाह दी।