अनोखा तीर, हरदा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान में मंगलवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेड़ा में स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप केंद्र की प्रभारी प्रशासक श्रीमती निकहत खान ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को लालिमा योजना, उदिता योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होने किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली नियमित खाने की सलाह दी। उन्होने सभी को एल्बेंडाजोल गोली खाने की सलाह दी। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं नुकसान के संबंध में उपस्थित बालिकाओं को जानकारी दी।