शहर में हुई तेज बारिश, छाए घने बादल

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रोंग सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। स्ट्रोंग सिस्टम एक्टिव होने का असर शहर में भी देखने को मिला। दोपहर में करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। सुबह से बादलों की हो रही लूकाछिपी दोपहर में बंद हो गई। घने बादलों से हुई तेज बारिश ने शहर को भिगो दिया। खबर लिखे जाने तक आसमान में और घने बादल छा चुके  थे जो बरसने के लिए तैयार थे।
पिछले 24 घंटों में जिले की स्थिति
जिले में गत चौबीस घंटों में 13.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 5.6 मि.मी., टिमरनी में 20.4 मि.मी., खिरकिया में 2.8 मि.मी., रहटगांव में 23.3 मि.मी. व सिराली में 17 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 968.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1058.7 मि.मी., टिमरनी में 851.8 मि.मी, खिरकिया में 808.4 मि.मी., रहटगांव में 1097.9 मि.मी. व सिराली में 1027.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष 10 सितम्बर तक 781.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।

Views Today: 2

Total Views: 330

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!