गणेश पांडे, भोपाल। राज्य शासन ने शुक्रवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में पदस्थ एसडीओ दिलीप मराठा वह निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों मराठा के बिगड़े बोल का ऑडियो सोशल मिडिया और अफसरों के बीच खूब वायरल हुआ था। उल्लेखनीय है कि एसडीओ ताला दिलीप मराठा ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता को फोन कर धमका रहा है कि हलो मैंने अवार्ड दे दिया है, तुझसे जो बने उखाड़ लेना। यह वाकिया बुधवार की है। ग्राम पंचायत बनचाचर, जनपद जयसिंहनगर के अजय यादव ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की कि विस्थापन मुआवजे के वितरण में फर्जीवाड़ा की जा रही है। इस शिकायत पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ एसडीओ दिलीप मराठा भड़क गए। एसडीओ दिलीप मराठा ने शिकायतकर्ता अजय यादव को फोन लगाकर धमकाया था।
Views Today: 2
Total Views: 206