ऑनलाईन ओर मॉल संस्कृति ने व्यापार हो रहा प्रभावित : सुरेन्द्र जैन
अनोखा तीर, हरदा। वैश्य समाज की आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन है वैश्य महासम्मेलन, जो वैश्य समाज के लोगों की हर मुसीबत में आगे आकर मदद करता है। उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल नगर के एक होटल में आयोजित वैश्य समाज की बैठक में व्यक्त किये। श्री खण्डेलवाल ने कहा की हमारा भी फर्ज है कि संगठन को मजबूती दें ओर आगे आकर वैश्य महासम्मेलन का काम करें। बैठक के प्रारंभ में कुलदेवी मां लक्ष्मी की फोटो पर अतिथियों ने पुष्प चड़ा कर दीप प्रज्वलन किया। इसके पश्चात उपस्थित संभाग के प्रभारी प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल, संभाग के अध्यक्ष अजीत सेठी, प्रदेश के उपाध्यक्ष कमल अजमेरा, महिला संभाग प्रभारी श्रीमती माया सिंहल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने अपने विचार रखते हुए समाज का उद्धार, समाज की मजबूती पर महासम्मेलन के विजन को बताया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने व्यापार ओर व्यापारियों की समस्या को रखते हुए कहा कि आनलाईन ओर मॉल संस्कृति ने व्यापार को प्रभावित करा है। आज हमारे नगर में व्यापारियों के व्यापार में 40 प्रतिशत तक गिरावट आ गयी है । हमें व्यापार बचाने की दिशा में कार्य करना होगा। इस अवसर पर भोपाल में बन रहे वैश्य महासम्मेलन के भवन के लिए समाज के लोगों ने आपस में धनराशि एकत्रित करने को लेकर संगठन के पदाधिकारी को दायित्व सौंपा। इस दौरान विक्रांत अग्रवाल ने अपने पिता स्व.हरिशंकर अग्रवाल की स्मृति में 21 हजार की राशि भोपाल में बन रहे भवन में देने की घोषणा की। उपस्थित सदस्यों ने करतलध्वनी से उनका अभिनंदन किया। बैठक के अंत में आभार महिला इकाई की जिला अध्यक्ष रेनू जैन द्वारा व्यक्त किया। बैठक में केशव बंसल, दीपक नेमा, अरूण जैन, विश्वनाथ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, वल्लभ तोषनीवाल, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सौरभ जैन, महेश सादानी आदि उपस्थित रहे।
Views Today: 12
Total Views: 392