बीस एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाली महिला पटवारी और आरोपी पति गिरफ्तार

पांच पटवारी एक साल से फरार, 127 एकड़ जमीन का किया था फर्जी नामांतरण


अनोखा तीर, हरदा। जिले के हंडिया तहसील के ग्राम कुसिया में फर्जी तरीके से 20 एकड़ जमीन के दस्तावेज तैयार करने वाली महिला पटवारी और उसका फर्जीवाड़े में साथ देने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही हरदा सहित हंडिया तहसील के आठ गांव में 127 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से नामांतरण करने वाले पांच पटवारियों पर एक साल पहले मामला दर्ज हुआ था जो फरार चल रहे है। जानकारी के अनुसार दीपिका मर्सकोले और फर्जीवाड़े में साथ देने वाले पटवारी के पति सुनील ऊईक पिता गोकुल प्रसाद उईके उम्र 42 साल निवासी जमानी थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम को हंडिया थाना पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट कर लिया है। कलेक्टर और हंडिया तहसीलदार ने जांच में पाया कि ग्राम कुसिया की पटवारी दीपिका मर्सकोले ने सुरजना के किसान हरिओम कीर के साथ मिलीभगत कर फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर बैंक से केसीसी लोन उठाया है। जिसके बाद हंडिया थाने में पटवारी मर्सकोले और हरिओम कीर के खिलाफ धारा 384,420,467,468,472 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि पटवारी ने ग्राम सुरजना के किसान को 20 एकड़ जमीन के दस्तावेज बना दिए थे। जो जमीन मौके पर या किसी भी सरकारी रिकॉर्ड में है ही नही। उक्त भूमि को सम्बंधित किसान की बताकर बैंक से केसीसी बनवाया गया और बैंक से लाखों रुपए ले लिए गए थे। बैंक से मिले दस्तावेज में पाया गया कि किसान हरिओम कीर, पटवारी दीपिका और उसके पति सुनील ऊईक ने बैंक से रुपयों का लेनदेन किया है।

इनका कहना है
जमीन फर्जीवाड़े में लिप्त महिला पटवारी के पति की संलिप्तता पाए जाने से उसे 4 सितंबर को भोपाल से लाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया है। वही कुछ घण्टों बाद महिला पटवारी को भी हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
अमित भावसार, थाना प्रभारी हंडिया

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!