बाईक से रपटा पार करते समय दो युवक नदी में गिरे, एक बहा


-छ: घंटे सर्चिंग के बाद भी नहीं चल पाया युवक का पता
अनोखा तीर, हरदा।
बुधवार को सुबह पांच बजे के लगभग दो बाईक सवार युवक रपटा पार करते समय नदी में जा गिरे। बारिश के कारण रपटे के उपर से पानी बह रहा था। जिसे पार करते वक्त हुआ हादसा। एक युवक तो तैरकर बाहर आ गया लेकिन दूसरा युवक पानी के बहाव के साथ बह गया। नदी की छह घंटे सर्चिंग करने को बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झाड़पा में दो युवक बाइक सहित नदी में बह गए। जिसमें से एक युवक तैरकर बाहर आ गया, जबकि दूसरा युवक पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी, होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए है। एसडीईआरएफ की टीम तेज बहाव में बहे युवक की तलाश कर रही है। े। हादसे में  एक युवक तैरकर नदी से बाहर आ गया। जबकि सुदामा नगर का रहने वाला दूसरा युवक रचिकेत पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पुलिस और होमगार्ड की टीम दोपहर एक बजे तक पानी ज्यादा होने के चलते सर्चिग शुरू नहीं कर पाई। दोपहर एक बजे से एसडीईआरएफ की टीम ने सर्चिग शुरू की। सर्चिंग शाम ६.३० तक जारी रही और करीब दो किलो मीटर एरिया सर्च किया गया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं लगी। फिलहाल युवक का कोई पता नही चल पाया है। आज सुबह छह बजे फिर से सर्चिंग शुरू की जाएगी। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को समझाईश दी जा रही है कि नदी-नालों पर बने रपटों पर पानी होने की दश में उन्हें पार करना खतरनाक हो सकता है। पानी होने की दशा में रपटों और पुलियाओं को पार ना करे, लेकिन लोग मानते ही नहीं और लापरवाही करते है। जिससे इस प्रकार की घटनाएं घटित हो जाती है।

Oplus_0

Views Today: 2

Total Views: 240

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!