खेड़ीपुरा में विराजेंगे श्रीनाथ स्वरूप में गणेश

चतुर्थी को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

खंडवा के बाहुबली हनुमान, इन्दौर के राधाकृष्ण, देवास का बैंड और भारत माता की आकर्षक झांकिया होंगी शामिल

अनोखा तीर, हरदा। शहर में गणेश उत्सव की तैयारी बड़ी धूमधाम से की जा रही है। बाजार में भगवान गणेश की मन मोहक मुर्तियों की दुकाने लग चुकी है। विभिन्न स्थानों पर पांडाल सजने लगे है। भक्त बप्पा का स्वागत करने के लिए  खासे उत्साहित है। इस बार खेड़ीपुरा में श्रीनाथ स्वरूप में भगवान गणेश को विराजित किया जाएगा। सात सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में खंडवा के बाहुबली हनुमान, इन्दौर के राधाकृष्ण, देवास का प्रसिद्ध बैंड सहित भारत माता और शहिदों की शहादत को प्रणाम करते हुए झांकिया मुख्य रूप से शामील होंगी। विगत आठ वर्ष पहले खेडीपुरा के वार्ड नंबर 04 के छोटे से संगठन के जरिए श्री गणेश उत्सव की शुरुआत की गई थी। देखते ही देखते आज शहर के अन्य बड़े संगठनों की तरह भगवान श्री गणेश के चतुर्थी उत्सव को विशाल रूप में धार्मिक उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। विघ्नहर्ता श्री गणेश उत्सव समिति खेडीपुरा के द्वारा चतुर्थी केअवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे नगर के प्रमुख मार्गो से शोभा यात्रा निकाली जावेगी। जिसमे प्रसिद्ध कलाकार और बैंड प्रस्तुति देंगे।

समिति के सदस्य श्रीकृष्ण खोदरे ने बताया कि शोभा यात्रा में देवास का प्रसिद्ध राज केशरी बैंड, खंडवा के चिंतामणि बाहुबली हनुमान, जबलपुर के छोटे उस्ताद, रंगोली आर्टिस्ट, इन्दौर के राधेकृष्ण रास कलाकार, भारत माता और शहिद की शहादत को प्रमाण करते हुए झांकियां, पुष्प वर्षा और रंगीन आतिशबाजी, श्रीनाथ जी के रूप में भगवान श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा शामिल होगी। शोभा यात्रा गणेश चतुर्थी के दिन शाम 5 बजे से खेडीपुरा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चौराहे से होकर निकलेगी। जिसमे समिति के सदस्यों के साथ नागरिक शामिल होंगे। समिति का यह आठवां वर्ष है जो बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव मानने जा रहा है।  समीति के द्वारा शोभा यात्रा में नगर के नागरिक और धर्म प्रेमी जनता से शोभा यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। गणेश चतुर्थी से अनंतचौदश तक पूरे नो दिन गणेश पांडालों में उत्सव की धूम देखने को मिलेगी। इस दौरान रोजाना अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गणेश उत्सव पर्व में बड़ों के साथ ही बच्चें भी भक्ती के रंग में रंगे रहते है और उत्सव को बहुत ही उत्साह और खुशी से मनाते है।

शहर में लगी बप्पा की मनमोहक प्रतिमाओं की दुकानें
शहर के मुख्य बजार घंटाघर चौक सहित अलग-अलग स्थानों पर बप्पा श्री गणेश भगवान की मन मोहक और सुन्दर प्रतिमाओं की दुकाने लग चुकी है। प्रतिमा ब्रिकी करने वाले और खरीदी करने वाले भक्त गणेश उत्सव को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे है। साथ ही पांडालों की साज-सज्जा की सामग्री वाली दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिल रही है। गणेश प्रतिमाओं को खरीदने के लिए बच्चे अपने परिजनों के साथ बाजार पहुंच रहे है। भक्त इन घरों में पूरे विधी-विधान से भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विराजित करते है।

स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने लगाया प्रतिमा विक्रय केन्द्र

शहर की सोमनाथ महिला स्वसहायता समूह द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय के पीछे घंटाघर रोड़ पर श्री गणेश प्रतिमा विक्रय केन्द्र लगाया गया है। इस विक्रय केन्द्र की खासियत यह है कि इन प्रतिमाओं को स्वयं इन महिलाओं के द्वारा ही निर्मित किया गया है। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि यह गणेश प्रतिमा सडू मिट्टी से बनाई गई है। इस दौरान समूह की सभी महिलाएं प्रतिमा बिक्री केन्द्र पर मौजूद थी। महिलाएं विक्रेय केन्द्र से मिटïटी के गणेश की प्रतिमाएं ब्रिकी कर रही थी। वही शहर के वरिष्ट जनो द्वारा इन प्रतिमाओं को खरीदा जा रहा था।


बाजार में बिक रही पीओपी से बनी प्रतिमा
शहर के बाजार में खुली जगह-जगह दुकानों पर पीओपी से बनी गणेश जी की प्रतिमा बिक्री की जा रही है। इन दुकानों पर अधिकतर पीओपी की प्रतिमा है जबकी मिट्टी से बनी इक्का-दुक्का प्रतिमा ही देखने को मिल रही है। जबकि मिट्टी के गणेश प्रतिमा विराजित करने की कई बार अपील की जा चुकी है। अगर बाजार में ही पीओपी की प्रतिमा मिलेगी तो लोग मिट्टी के गणेश कैसे विराजित कर पाएंगे।

Views Today: 4

Total Views: 258

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!