अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कलेक्टर आदित्य सिंह ने मृतक किसान ओमप्रकाश पिता मोतीराम के परिजनों के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 4 हजार भी मृतक के परिवार को दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत माह ग्राम भटपुरा निवासी ओमप्रकाश की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान हो गई थी। ओमप्रकाश की पत्नि श्रीमती रूपाबाई के खाते में कुल 4.04 लाख रूपये की राशि जमा कराई जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 120