हरदा:-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में राजस्व महा अभियान का द्वितीय चरण 18 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत हरदा जिले में नक्शा अद्यतन करने के मामले में कुल 45064 प्रकरणों का निराकरण किया गया है, जिनमें सिराली तहसील के 4677, खिरकिया तहसील के 5904, रहटगांव तहसील के 5458, हंडिया तहसील के 6151, टिमरनी तहसील के 9308 तथा हरदा तहसील के 13566 प्रकरण शामिल है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत नामांतरण के लंबित 364 प्रकरणों का निराकरण किया गया। बंटवारा संबंधी 28 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उन्होने बताया कि 1 जुलाई के बाद प्राप्त आवेदनों में से नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, नक्शा सुधार संबंधी कुल 1602 आवेदनों का निराकरण राजस्व महा अभियान के तहत किया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि राजस्व महाभियान-2 के तहत जिले के कुल 107287 किसानों की ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर राजस्व खसरों को समग्र और आधार से लिंक करने की कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत जिले की खिरकिया तहसील के 19624, टिमरनी तहसील के 16405, रहटगांव तहसील के 15184, सिराली तहसील के 19115, हंडिया तहसील के 15809, तथा हरदा तहसील के 21150 किसानों की केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की गई है।
Views Today: 8
Total Views: 238