-कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में की अपील
अनोखा तीर, हरदा। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने समिति के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की कि सभी धार्मिक पर्व आपसी सद्भाव और मेलजोल के साथ परंपरागत तरीके से मनाए जाएं। आगामी दिनों में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी.गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीएम कुमार शानु दे
Views Today: 2
Total Views: 76