स्वसहायता समूह की दीदियों ने पंचायतों में 63 हजार जलकर वसूला


अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर आदित्य सिंह ने पंचायतों में जलकर वसूली का दायित्व समूहों को सौंपा है। सीईओ जिला पंचायत रोहित सिसोनिया ने बताया कि जिले के ग्राम करताना के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने स्थानीय ग्रामीणों से जलकर के रूप में अब तक 63 हजार रूपये वसूलने की कार्यवाही की है। उन्होने बताया कि पहले पंचायत जलकर की वसूली ठीक तरह से नहीं कर पाती थी, जबसे स्वसहायता समूह की महिलाओं को यह दायित्व सौंपा गया है, तब से वसूली राशि में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे समूह की महिलाओं की आय तो बढ़ी ही है साथ ही पंचायत की आय में भी वृद्धि होने लगी है।
रैली निकालकर पानी बचाने व जलकर जमा करने के लिए किया प्रेरित
सोमवार को करताना में समूह की दीदियों ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ रैली निकाल कर ग्रामवासियों को समय पर जलकर जमा करने और नलजल योजना के पानी को व्यर्थ न बहाने के लिये प्रेरित किया और ग्रामीणों को इस संबंध में संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य सुंदरलाल  पिपलोदे, गांव के पंच मंगल सिंह राजपूत, ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक राधेश्याम जाट, विकासखंड प्रबंधक अभिजीत मिश्रा पंचायत सचिव महेश जाट उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!