-अजाक्स थाने पर कचरा वाहन लेकर पहुंचे सफाईकर्मी
अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को शहर के कुलहरदा क्षेत्र में कचरा संग्रहण करने पहुंची कचरा गाड़ी के ड्राइवर एवं साथ गए सफाई कर्मी के साथ तीन लोगों ने मारपीट की। मारपीट की घटना से नाराज होकर शहर के सभी सफाईकर्मियों ने कचरा वाहन अजाक्स थाने के सामने खड़े कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे कचरा गाड़ी का ड्राइवर राहुल राठौर एवं उसके साथ कचरा संग्रहण के लिए गए शंकरलाल जावा जब कुलहरदा की लोधी मोहल्ले की एक गली से निकल रहे थे तो उन्होंने गली में खडी एक गाडी को हटा दिया। इस दौरान सड़क पर से बाइक हटाने की बात को लेकर घर में खड़े बंटी कौशल और उसके साथी कालू बंगाली एवं अशोक कौशल ने सफाईकर्मी के साथ बहसबाजी करते हुए बोले की गाड़ी हमसे बिना पूछे कैसे हटाई और मारपीट करने लगे। आरोपी जब शंकरलाल के साथ मारपीट कर रहे थे तो घटना का वीडियो ड्राइवर राहुल बना रहा था। इस बात को लेकर आरोपियों ने ड्राइवर राहुल को गाड़ी से निकाल कर पीट दिया। वहां सफाई कर रहे उनके अन्य साथियों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद सफाई कर्मियों के साथ मजदूर नेता जितेन्द्र सोनी एवं शांति जैसानी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने सफाईकर्मी शंकर लाल जावा की रिपोर्ट पर बंटी कौशल, अशोक कौशल एवं कालू बंगाली के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 3(5) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान सफाईकर्मी अरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कहते रहे।

Views Today: 4
Total Views: 64