चने की धार धरने वाले पंखे में आया दुप्पटा, युवती की मौत



-पांच दिन पहले जीजा के पास मजदूरी करने आई थी मृतिका
अनोखा तीर, हरदा
। सोमवार को गोंदागांव खुर्द में एक किसान के घर चने की धार रखते वक्त एक मजदुर युवती का दुप्पटा फसल की धार रखने वाले बिजली के पंखे में आ गया। जिससे उसका गला कसा गया। घटना के बाद युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवती ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती वनग्राम हररा जिला बैतुल की रहने वाली है और पांच दिन पहले ही गोंदागांव खुर्द में एक किसान के यहां तीन महीने से मजदूरी कर रहे अपने जीजा के पास काम करने आई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रमिला पिता गुदराम सिलाटे उम्र १८ वर्ष निवासी वनग्राम हररा जिला बैतुल गोंदागांव खुर्द के एक किसान के यहां चने की धार रखने गई थी। धार रखते वक्त करीब ढ़ाई बजे उसके मूंह पर बंधा दुप्पटा धार रखने वाले बिजली के पंखे में आ गया जिस कारण उसका गला कसा गया। जिसके बाद युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक युवती के जीजा लालजी कोरकू ने बताया कि वह पिछले तीन माह से गोंदागांव खुर्द के किसान रामदास सेठ चौहान के यहां मजदूरी कर रहा है। कुछ दिन पहले उसके भाई और साली प्रमिला ने फोन पर काम करने के लिए कहां जिस पर उसने दोनों को काम करने के लिए गोंदागांव खुर्द बुलाया। साली प्रतिमा २८ अगस्त को गोंदागांव खुर्द पहुंची और खेत मेें निदाई का काम करने लगी। सोमवार को कोई काम नहीं था सभी अपनी टपरी में आराम कर रहे थे। तभी गांव के किसान हुकमसिंह चौहान ने चने की धार रखने के लिए बुलाया। कोई काम नहीं होने के चलते मेरा भाई और साली प्रमिला किसान के यहां चने की धार रखने चले गए। करीब ढाई बजे काम करते वक्त प्रमिला का दुप्पटा पंखे में आ गया उसके चिल्लाने पर तुरंत बिजली के तार खींच कर पंखा बंद कर दिया गया। जब देखा तो प्रमिला  का गला दुप्पटे से कसा हुआ था उसे निकाल कर किसान के नीजी वाहन से जिला अस्पताल लाए। जहां उसकी मौत हो गई। जीजा लालजी ने बताया कि निवास दूर होने के कारण मृतका के माता-पिता नहीं आ सके। फोन पर मृतका के बड़े भाई से बात करके पीएम कराया गया। पीएम के बाद शव ग्रह निवास वनग्राम हररा जिला बैतुल लेकर गए।

Views Today: 6

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!