-अनाज व्यापारी, एनजीओ सचिव सहित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर पहुंची टीम
अनोखा तीर, सोहागपुर। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर और पिपरिया में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ छापे मारे। सोहागपुर में दलित संघ एनजीओ के सचिव रतन उमरे के घर ईडी की टीम पहुंची। जहां पर टीम द्वारा खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी। पिपरिया में अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल मंगलम फूड के ऑफिस और फैक्ट्री पर ईडी के अधिकारियों द्वारा रेड की कार्यवाही जारी रही। इसके अलावा टीम सिंह ट्रेडर्स की बिल्डिंग मटेरियल की शॉप पर भी पहुंची और जांच की। सिंह ट्रेडर्स के बाहर टीम की सीआरपीएफ के जवान खड़े रहे। टीम अंदर जांच कर रही थी। ईडी की कार्रवाई से सोहागपुर और पिपरिया शहर में हड़कंप मचा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल, सिंह बिल्डिंग मटेरियल सोहागपुर के रतन उमरे के अलावा और भी के स्थानों पर ईडी की टीम द्वारा जांच की गई। गौरतलब है कि सोहागपुर के एनजीओ दलित संघ के निजी खाते में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्टार द्वारा साढ़े 9 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी। मामले में दलित संघ के सचिन रतन उमरे, कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया और सुनील रघुवंशी को मामले में आरोपी बनाया गया था। पूरे मामले में रतन उमरे और सुनील रघुवंशी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं अशोक रघुवंशी अभी भी फरार चल रहा है। इसी मामले को लेकर ईडी की टीम ने दलित संघ के सचिव रतन उमरे के यहां जांच करने पहुंची थी। खबर लिखे जाने तक सोहागपुर और पिपरिया में ईडी की टीमों द्वारा जांच की जाती रही। टीम के अधिकारी ठिकानों के अंदर जांच में जुटे रहे। मामले को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी बाहर निकलकर नहीं आई है।

Views Today: 2
Total Views: 118