सड़क निर्माण की जांच करने आए अधिकारी


अनोखा तीर, हरदा। जिला कलेक्टर से वार्ड 28 पीलिया खाल से होते हुए नर्मदापूरम मुख्य मार्ग तक बनने वाली सीसी रोड के घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता विधायक दोगने, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी के अनुसार, सड़क निर्माण में कुल 2 करोड़ 35 लाख का भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में कुल 12 बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी। निरीक्षण द्वारा इसके अलावा, कायाकल्प योजना के तहत बनने वाली एक अन्य सड़क की भी जांच की गई। यह सड़क टॉक चौराहे से नूरी मस्जिद तक की है, जो जांच के दौरान खराब पाई गई। जांच के समय नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, हरिशचंद्र गुप्ता, और विधायक प्रतिनिधि संजय जैन भी मौजूद थे।  नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि इस भ्रष्टाचार में कई भाजपा नेताओं का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Views Today: 2

Total Views: 222

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!