निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण हेतु विशेष अभियान का आयोजन

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा नगर में स्वच्छता पहल निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत नगर में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधी अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से आज नगर के वार्ड 20 सब्जी मंडी में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें वार्ड के रहवासी क्षेत्र में सड़क के किनारे या खुले प्लॉटों पर फेके गए निर्माण अपशिष्ट या मलबे को निकाय के सफाई टीम के द्वारा संग्रहित किया गया। इस अवसर पर वार्ड वासियों को खुले स्थानों पर इस प्रकार का निर्माण संबंधी कार्य का मलबा ना फेंकने, मार्गो पर न रखने, निर्माणाधीन इमारतों को ग्रीन नेट से ढंकने हेतु समझाईश दी गयी एवं निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट या मलबे के संग्रहण हेतु जारी किये गए हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी भी दी गई, निकाय टीम द्वारा संग्रहित किए गए निर्माण मलबे को निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रसंस्करण केंद्र पर ले जाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया के अनुसार हम सभी नागरिकों को इस प्रकार के निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले स्थानों पर ना फेंकने या सड़कों पर खाली करने से बचना चाहिए, इससे न केवल शहर स्वच्छ दिखेगा एवं दुर्घटनाओं से भी बचाव होगा। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि सभी को निकाय के प्रयासों मे सहयोग करना चाहिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के अनुसार नगर पालिका हरदा द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन की स्वच्छता में सहभागिता हेतु प्रयास किए जाते हैं। हमारी नागरिकों से अपील है की निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले स्थानों पर ना फेकें और स्वच्छता में सहयोग करें। अभियान में स्वच्छता प्रभारी किरण राठौर, वार्ड सफाई दारोगा शेख मकबूल, रोहित सराठे और नवीन परमार पहल संस्था सदस्य एवं निकाय कर्मचारी शामिल हुए।

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!