महिला का पीछा करने वाला निकला मानसिक रूप से विक्षिप्त


अनोखा तीर, हरदा।  शनिवार को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा महिला का पीछा करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पुलिस ने जिस व्यक्ति के पकड़ वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बिते ३० अगस्त को फरियादी रूकशाना पति आसिफ उम्र 22 साल निवासी मानपुरा व्दारा थाना पर एक अज्ञात व्यक्ति व्दारा चाकू दिखाकर पीछा करने की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थीा आवेदिका की शिकायत पर घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे देखे गयेे एवं मुखबिर की सहायता से उक्त व्यक्ति की पहचान संदीप पिता रामदास बलाही निवासी ग्राम भुन्नास के रूप में हुई। पूछताछ हेतु ग्राम कोटवार एवं संदीप को तलब किया गया। पूछताछ पर बताया कि संदीप करीबन 15 साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो ग्राम भुन्नास से हरदा आता- जाता रहता है। जिसका ईलाज कराया गया लेकिन ठीक नही हुआ है। दिमागी तौर पर बीमार होने के चलते  उसके व्दारा घटना की गई। ग्राम कोटवार रामदास व्दारा अपने बेटे संदीप को मानसिक रूप से विक्षिप्त होना बताया। मानसिक रूप से विक्षिप्त संदीप के पिता ग्राम कोटवार रामदास को समझाईश दी गई कि वह अपने लडके का ध्यान रखे। भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटन घटित ना हो। उसका ईलाज कराए जिससे आम जन को कोई परेशानी ना हो।

Views Today: 4

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!