पूर्व मंत्री कमल पटेल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की रुपए की मांग


अनोखा तीर, हरदा। पूर्व मंत्री कमल पटेल के नाम से शनिवार को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपयों की डिमांड करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पूर्व मंत्री पटेल ने एसपी को लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि उनके नाम और फोटो लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगो को मैसेज कर रुपयों की डिमांड की है। वही रुपयों को ट्रांसफर करने के लिए एक बार कोड भेजा गया है। जो कि किसी कुंदन नाम के व्यक्ति के नाम से दिखाई दे रहा है। उन्होंने एसपी से आईडी को ब्लाक कर इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि उनके नाम और फोटो का मिस यूज कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रुपयों की डिमांड की जा रही है। कोई भी व्यक्ति उसके झांसे में न आए।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!