कलेक्टर की सहृदयता से दिव्यांग मेवानाथ को मिली व्हील चेयर

हरदा:-गुरूवार सुबह जब कलेक्टर आदित्य सिंह अपने भ्रमण के दौरान सिराली नगर के मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे तभी उन्होने अपने वाहन में से एक दिव्यांग को सड़क पर घिसटकर जाते हुए देखा। उन्होने वाहन रोककर तुरन्त ही सिराली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा को निर्देश दिये कि इस दिव्यांग व्यक्ति को आज ही व्हील चेयर दिलाने की व्यवस्था करें। कुछ ही देर में सीएमओ श्री शर्मा ने दिव्यांग मेवानाथ सपेरा निवासी पोखरनी को व्हील चेयर दिलाने की व्यवस्था कर दी। अब मेवानाथ बहुत खुश है क्योंकि अब उसे सड़कों पर घिसटना नहीं पड़ेगा।

Views Today: 4

Total Views: 172

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!