शहडोल:-जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत अल्हरा के ग्राम उमरगढ निवासी संजय कोल दिव्यांग होने के कारण उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती थी। संजय कोल ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ट्राईसाइकिल हेतु आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि पैरो से दिव्यांग होने के कारण मुझे आने-जाने में काफी समस्याए होती, मुझे इलेक्ट्रीक ट्राइसाइकिल प्रदान कराया जाए। जिस पर संजय कोल के दस्तावेजों का परीक्षण कर जनपद पंचायत ब्यौहारी में आयोजित दिव्यांग शिविर के दौरान इलेक्ट्रीक ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। श्री कोल ने कहा कि मुझे इलेक्ट्रीक ट्राइसाइकिल मिल जाने से आने-जाने व अपने कार्याें को करने में किसी भी प्रकार की समस्या नही आती है मै हर कार्याें को समय में पूर्ण कर लेता हूं। उन्होंने इलेक्ट्रीक साइकिल मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन केे अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
Views Today: 2
Total Views: 180