राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत खो खो व हैण्डबॉल प्रतियोगिता संपन्न




अनोखा तीर, हरदा। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरदा द्वारा बुधवार को राष्ट्रीयखेल सप्ताह के दूसरे दिवस खो खो एवं हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीडा अधिकारी भीम सिंह विषैला, शास उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरिता तोमर, व्यायाम शिक्षक रामनिवास जाट, राजेश विलिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सनफ्लावर स्कूल शास कन्या शाला, शास उत्कृष्ट विद्यालय, शास महात्मा गांधी, संस्कार स्कूल, द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल, महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल हरदा के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि खो खो बालिक वर्ग में प्रथम स्थान सनफ्लावर स्कूल हरदा एवं द्वितीय स्थान द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल हरदा एवं द्वितीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ के बालकों ने प्राप्त किया। हैंडबॉल में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डीएसवाय डब्लू क्लब हरदा तथा द्वितीय स्थान संस्कार स्कूल  हरदा की टीम ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान डीएसवाय डब्लू क्लब हरदा ने तथा द्वितीय स्थान शास महात्मा गांधी स्कूल हरदा ने प्राप्त किया। हैंडबॉल खेल प्रशिक्षक विकास पांडे, खो खो कोच श्रीमती मोनिका मेहता ने प्रतियोगिता का संचालन किया। प्रतियोगिता में सचिन बरकड़े, गौतम विश्वकर्मा, प्रतीक शर्मा, हिमांशु धुर्वे, करण लोंगरे, पूजा विश्नोई, अनिता मिश्रा, मालती कर्मा, दर्शन खोरे आदि निर्णायकों ने सहयोग प्रदान किया। विजेता व उपविजेता टीम को राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Views Today: 4

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!