दंत-शक्ति अभियान के तहत स्कूलों में हुआ दंत परीक्षण



अनोखा तीर, हरदा।
ओरल हेल्थ प्रमोशन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं में बच्चो के दांतों की जांच की गई। दंत चिकित्सक डॉ पियूष दोगने, डॉ. जॉनसन, डॉ. निकिता माहेश्वरी, डॉ. काजल अग्रवाल, डॉ. मंजू वर्मा, डॉ. परमानंद छलोत्रे, डॉ. मीनाक्षी चौरसिया ने बच्चों के दांतों की सामान्य जॉच की व टूथ ब्रश करने का सही तरीका भी बताया। डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिले की सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत 5 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के 26523 बच्चे अब मध्यान्ह भोजन करने के बाद फ्लोराईड युक्त टूथ पेस्ट ब्रश करेंगे। जिले के सभी प्राथमिक शालाओं तक ओरल हेल्थ सामग्री पहुंचाई गई है। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिले की 530 प्राथमिक शाला के शिक्षकों और स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आगामी छह माह तक चलने वाले दंत-शक्ति अभियान में हर दो माह में बच्चों की दांतों की जांच की जाएगी तथा विशेष शिविर लगाकर चिन्हित बच्चों को दंत क्षय, प्लाग, मसूड़ो की समस्या का उपचार भी दिया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को जिले की सभी प्राइमरी स्कूलों में स्वास्थ्य दल द्वारा जांच की जाएगी।

.

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!