क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के मरीज  


-ग्राम पंचायतो में नहीं होता दवाओं का छिड़काव
-सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है कोई व्यवस्था  

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। गांव में लगभग 50 से अधिक मरीज डेंगू के शिकार हो चुके हैं, जो इन दोनों अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में बड़े शहरों में करा रहे हैं। गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यहां पर डॉक्टर के नहीं होने से ग्रामीणों को प्राइवेट  डॉक्टर से इलाज करना पड़ रहा है। गांव में नाम मात्र का उप स्वास्थ्य केंद्र है जिसमें कहीं कोई व्यवस्था नहीं है। बिल्डिंग तक जर्जर हो रही है जिस कारण उप स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवन में संचालित हो रहा है। लगातार मच्छरों के प्रकोप से गांव में बीमारी बढ़ रही है। ग्रामीण सर्दी, खांसी, बुखार से परेशान है, जो हरदा टिमरनी और बड़े शहरों में अपना इलाज करा रहे हैं। बड़े लोग तो अपना इलाज करा ले रहे हैं लेकिन छोटे लोग घरों में ही बीमारियों से ग्रस्त हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग को इस ओर ध्यान देकर गांव में स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच और इलाज करना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन को इस और ध्यान देकर ग्राम पंचायत के माध्यम से वार्डों में दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। ग्रामीण रामकृष्ण रायखेरे, दिनेश गोस्वामी, शीतलदास पटेल, अतुल पटेल, विनोद पटेल ने कहा कि प्रशासन को इस और ध्यान देकर जल्द गांव में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दवाओ का छिड़काव और नालियों के पास पावडर डलवाने की व्यवस्था करना चाहिए। जिससे ग्रामीण को बीमारी से बचाया जा सके।
इनका कहना है…
डॉक्टरों की टीम और मलेरिया टीम को भेजकर मरीज का इलाज किया जाएगा। सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही दवाओ का छिड़काव कराया जाएगा।
एचपी सिंह, सीएमएचओ, हरदा

Views Today: 2

Total Views: 16

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!