अनोखा तीर, हरदा। भारतीय मजदूर संघ जिला हरदा द्वारा शहीद अमृता देवी बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए शहर के शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। ताकि पर्यावरण को साफ स्वच्छ और संरक्षित किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामसं की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना राजौरिया रही। अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी, सहायक संचालक नर्मदापुरम रत्ना जैन, जिला मंत्री मुकेश निकुम, सहमंत्री प्रबल पवार, जिला खेल अधिकारी रामनिवास जाट, महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा के प्राचार्य जेपी प्रजापति, शिक्षक एसएन भाटी, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका पवार, लेखापाल सलकनपुरिया, आईटी प्रभारी श्रीमती प्रीता पटेल एवं छात्र उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 156