– रैली के समय व्यापारियों ने बंद की दुकाने
अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को जिले में भारत बंद का असर नहीं दिखा। घंटाघर बाजार को छोड़कर बाकी दुकाने अपने तय समय पर ही खुल गई थी। हालाकि एससी-एसटी संगठनों के अनुरोध पर शहर के व्यापारियों ने कुछ देर के लिए अपनी दुकानें बंद रखी। एससी-एसटी संगठनों को रैली निकलने के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल ली। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में दिए गए फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा ने भारत बंद का आव्हान किया था। जिसको लेकर हरदा में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कई दलित और आदिवासी संगठनों ने सड़क पर उतरकर बाजार बंद कराया। जिले में सभी सरकारी दफ्तर, बैंक और जरूरी सेवाएं जारी रही। जिला मुख्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर चौके पर एससी-एसटी संगठनों के लोगों ने एकत्रित होकर शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर व्यापारियों से बंद को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह से ही बाजार क्षेत्रों में हर चौराहे पर पुलिस जवान तैनात रहे। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने भारत बंद के दौरान अपना समर्थन करने को लेकर व्यापारियों और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों का आभार जताया।