चिकित्सको ने कोलकाता की घटना को लेकर गांधी जी को ज्ञापन दिया

काली पट्टी बांधकर रेली निकाली

सिवनी मालवा:-कोलकाता मे आरजी के मेडिकल कॉलेज मे ट्रेनिंग डाक्टर मोमिता देवनाथ के साथ घटी जघन्य घटना के बाद बर्बरता पूर्वक हत्या किये जाने के विरोध मे और आरोपी को कठोर से कठोर सजा से दंडित किये जाने के लिए गांधी जी की मूर्ति को निजी चिकित्सको ने ज्ञापन सौपा। चिकित्सको ने अपने ज्ञापन मे लिखा है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मे ट्रेनिंग कर रही डाक्टर मोमिता देवनाथ के साथ घटी घटना को एक सप्ताह बीत गया है ओर जिम्मेदार लोग अभी भी मोन साधे हुए है। घटना से पूरा देश स्तब्ध है। प्रशासन भी अभी तक मूर्तमान ही हे इसलिए गांधी जी की मूर्ति को ज्ञापन दिया है ताकि जिम्मेदारो को सद्बुद्धि आ सके। इस ज्ञापन के माध्यम से हम सभी चिकित्सक गुहार लगाते है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिससे देश मे ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो सके। गांधी जी की मूर्ति को ज्ञापन सोपने के बाद चिकित्सको ने हाथों मे तख्तिया लेकर जयस्थम्भ चौक तक रेली निकाली। 

Views Today: 2

Total Views: 232

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!