विद्यार्थी प्रदूषित पानी पीने को मजबूर
सिवनी मालवा:-विकास खंड के ग्राम खारदा के ग्राम बीजापुर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बीजापुर में शाला के सामने कच्चा गंदा नाला है। जिसमे गंदा पानी भरा रहता है। साथ ही छात्रों के पेयजल पूर्ति हेतु हैंडपंप नाले के पास मे लगा होने के कारण नल के चारो ओर पानी भरा रहता है। जिसमे प्रदूषित पानी रिस रिस कर नल के अंदर जा रहा है। जिसके कारण नल का पानी भी प्रदूषित हो रहा। शाला के विद्यार्थी उसी प्रदूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है । नाली निर्माण हेतु विद्यालय के द्वारा कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों एवं ग्राम खारदा के सरपंच एवं ग्राम सचिव को अवगत कराया है किंतु ग्राम पंचायत और अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार का सुधार कार्य नही किया गया नाही कोई प्रयास किया जा रहा है रामलाल ने जिसके पानी पीने से छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। अधिकारियो ओर ग्राम पंचायत ने नाले की कोई सफाई भी नही कराई है। ना ही विभाग द्वारा ओर ग्राम पंचायत द्वारा कोई दूसरा हेंडपम्प लगाने का प्रयास किया गया है । प्रदूषित पानी पीने से विद्यार्थी बीमार पड़ रहे है।
Views Today: 2
Total Views: 180