खुलेआम नकली पुलिसकर्मी बन अंगूठी  निकाल कर भाग गए बदमाश 

पुलिस जांच में जुटी शहर के कैमरे कंगाल रही

सिवनी मालवा:-शहर में लगातार चोरी लूट की घटना बढ़ रही है लेकिन पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है जिससे आए दिन  ठगी  के मामले सामने आ रहे हैं  मामला जेल रोड का है  बावड़िया के गोविंद रघुवंशी अपने गांव से आ रहे थे तभी जेल रोड पर दो युवक नकली पुलिस बनकर कह रहे थे सोने की अंगूठी क्यों पहनी है हमें उतार कर दो चोरों की घटना बढ़ रही है अंगूठी उतारने के बाद एक कागज में पत्थर बांधकर गोविंद रघुवंशी को दे दी गोविंद रघुवंशी ने जैसे ही पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर था वह समझ गए कि मेरे साथ लूट हो गई और थाने में आकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई मेरी 5 , 5 ग्राम की दो अंगूठी थी फरियादी ने पुलिस को बताया कि  उनकी  हाथ की अंगूठी ठगी कर ली पुलिस को शिकायत में बताया  दो लोगों ने मुझे बुलाया और कहा हम पुलिस वाले है। हमें स्पेशल डयूटी में लगाया गया है। यहां बहुत चोरी होती है। आपके पास जो कीमती सामान है। वह अपनी पैकेट में रख लीजिए अंगूठी निकाल कर जेब में रख रहा था तो दोनों ने कहा इसकी एंट्री करनी है। यह कहते हुए अपने हाथ लेकर दोनों बाइक की ओर गए और लेकर भाग गए मैं पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें पत्थर था  गौरतलब हैं ऐसी घटना लगातार बढ़ रही है पुलिसकर्मी बताकर  बदमाशों  भाग निकलते हैं दोपहर  को दिनहदाड़े  भाग निकले शहर में चेन, पर्स, मोबाइल जैसी घटनाएं लगातार जारी है। पूरे मामले में थाना प्रभारी उषा मरावी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है चोर पकड़ा जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 286

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!