भाईयों की कलाईयों पर बांधे रक्षासूत्र


-सरस्वती विद्या मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव मनाया
अनोखा तीर, हरदा।
शहर की सरस्वती विद्या मंदिर में राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन श्रीमती मंजू शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें स्कूल के भैया-बहिनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी भावनाओं के अनुरूप बहुत ही सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण किया। सभी ने कलात्मक ढंग से सजाते हुए पैकिंग कर राखी सजाओं प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। अंतिम दो कालांशों में विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव विद्यालय की वरिष्ठ  श्रीमती साधना ताम्रकार एवं अन्य दीदियों के मार्गदर्शन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छोटी-बड़ी बहिनों ने विद्यालय में अध्यनरत सभी छोटे-बड़े भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर आरती उतारी, उसके बाद सभी भाइयों ने बहनों के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनकी रक्षा का वचन दोहराया। इस प्रकार विद्यालय में आनंद के साथ रक्षाबंधन के पावन पर्व को भारतीय संस्कृति के अनुरूप गरिमामय समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 168

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!