अनोखा तीर, हरदा। राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किए जाने पर हरदा एसडीएम कुमार शानू देवडिया को जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने एसडीएम श्री देवडिया को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर कलेक्टर आदित्य सिंह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि हरदा एसडीएम श्री देवडिया प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने अधिनस्थों से उत्कृष्ट कार्य करने के साथ शांत व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश संवाद समिति अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि श्री देवड़िया जितनी सजगता से विभागीय कार्यों को करते है उतनी ही सजगता से अपने अधिनस्थों के कार्यों को भी करवाते हैं। श्री देवड़िया के सम्मानित होने पर अनुविभाग के पटवारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।
Views Today: 2
Total Views: 218