-बहनों ने खरीदी भाईयों के लिए राखी
अनोखा तीर, हरदा। रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आ गया है। इस कारण बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सज कर तैयार है। भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर भेज रही है। बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है। बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी के अलावा कलावा के साथ रुद्राक्ष और कई तरह की फैंसी राखी की मांग अधिक है। शहर के बड़ा मंदिर बाजार में मुख्य रूप से राखियों की दुकानें खुली है। जहां हर दुकान पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है। बाजार में रोनक और बिक्री से व्यापारी खुश है। दुकानदारों को कहना है कि महंगाई के बावजूद भी राखीयों की कीमत में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। जो मूल्य पिछले वर्ष था वही मूल्य लगभग इस वर्ष भी है। राखी पर्व की खरीदी कर रही बहनों के चहरों की खूशी साफ बता रही थी कि वह इस पर्व को लेकर कितनी उत्साहित है। इस वर्ष १९ अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह ५ बजकर ५३ मिनट पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त १९ अगस्त को दोपहर १ बजकर ३० मिनट से रात्रि ९ बजकर ७ मिनट तक रहेगा।

Views Today: 2
Total Views: 484