– पांच लाख कीमत के 7 दोपहिया वाहन जप्त
अनरोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन के निरीक्षक संतोष सिंह और उनकी टीम ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अरबाज शाह उम्र 24 वर्ष निवासी नूरी मस्जिद के पास मानपुरा, थाना सिविल लाइन हरदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 7 दोपहिया वाहन जप्त किए गए है। जिनकी कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। १५ अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, आरोपी 03 महीने पहले चोरी हुई काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल के साथ छीपानेर रोड पर फोर लेन ब्रिज के नीचे खड़ा था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अरबाज शाह को गिरफ्तार किया। उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति, जो काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ था की भी पहचान की गई पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी की गई मोटर साइकिलों को बेचने के उद्देश्य से वहां मौजूद था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से अन्य चोरी की गई मोटर साइकिलों को भी जप्त किया। इसके आलावा आरोपी के साथियों गोटू उर्फ रईश उर्फ आमीन, असलम, रफीक, रतन सिंह सभी निवासी चकल्दी, जिला सीहोर को सह अरोपी बनाया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज दुबे, मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक सुभाष यदुवंशी, कुलदीप भदोरिया, राहुल वर्मा, प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, सुनील शर्मा, आशीष स्वादीकर, सैनिक संतोष ओझा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जप्त किए गए वाहनों का विवरण
1. बजाज पल्सर (एमपी 47 जेड सी 4748)
2. हीरो स्पलेंडर (एमपी 47 एमएम 9922)
3. एचएफ डीलक्स (एमपी 04 क्यू जे 7878)
4. एचएफ डीलक्स (एमपी 05 एमएस 0958)
५. टीवीएस स्टार सिटी (एमपी 0९ एमएस १२४७)
६. सीटी 100 बजाज (एमपी 47 एमक 3468)
७. हीरो स्पलेंडर (एमपी 47 बी 2702)
Views Today: 2
Total Views: 112