डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी बंद, मरीज हुए परेशान


-रैली निकालकर किया प्रदर्शन
-कोलकता घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग


अनोखा तीर, हरदा। विगत आठ अगस्त को कोलकाता में  ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने शनिवार को सभी प्राइवेट क्लिनिक और नर्सिंग होम को बंद रखकर विरोध जताया।  डॉक्टरों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम आवेदन देकर अपनी मांगे रखी। जिसमें डॉक्टरों ने दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की हैं।  जिला अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ नर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स ने  शहर के घंटाघर चौक से जिला अस्पताल तक रैली निकाली। जिसमें महिला डॉक्टर और नर्स हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थीं। सभी ने घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सचिव डॉ ममता जीवने ने मांग की है कि महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी से कम की सजा नही होनी चाहिए। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए।आईएमए ने इस घटना को लेकर डॉक्टरों के 24 घंटे के हड़ताल पर जाने की घोषणा के साथ ही पांच मांगें भी रखी हैं। इनमें प्रमुख रूप से रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव और कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए एक केन्द्रीय कानून बनाने की मांग शामिल है।


ओपीडी बंद मरीज हुए परेशान

हड़ताल के दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी बंद रही और पहले से तय सर्जरी नहीं की जा रही हैं। डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इमरजेंसी और गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में पहुंंचे मरीजों ने बताया कि प्राइवेट में भी ईलाज नहीं हुआ । जिला अस्पताल में पर्ची नहीं बन रही  है। हम दिन भर यहां से वहां मरीज को लेकर चक्कर लगा रहे है।

Oplus_0

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!