समय पूर्व शाला बंद करने के संबंध में प्राचार्य एवं शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र


14 अगस्त को सहायक संचालक अमित मांडेकर द्वारा शासकीय हाई स्कूल सिरवाड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समय पूर्व शाला बंद पाई गई। सहायक संचालक द्वारा शाला परिसर में खेल रहे बच्चों से पूछे जाने पर बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें अपराह्न 3:00 बजे ही छुट्टी देकर शाला बंद कर दी गई। तत् संबंध में सहायक संचालक द्वारा शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुर द्वारा उक्ताशय में जानकारी दी गई है कि 14 अगस्त को सहायक संचालक के निरीक्षण के दौरान समय पूर्व शाला बंद पाए जाने पर पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही करने के संबंध में प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सिरवाड़ निधीश दुबे, माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र सिंह मीना, संगीता जैन, कपिल विश्वकर्मा एवं प्राथमिक शिक्षक हेमराज साहू को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए अपने अपने जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 176

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!