कल डेढ़ घंटे बंद रहेगी हरदा शहरी क्षेत्र में बिजली, जाने कहां कहां होगी कटौती

ANOKHATEER.COM आज रविवार सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक 33/11 केव्ही हरदा एवं कृषि उपज मंडी से निर्गमित 11 केव्ही इंदौर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, खेड़ीपूरा, रेलवे, कैंटीन फीडर, सब्जी मंडी और गल्ला मंडी फीडर से संबंधित कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई उपकेंद्र पर आवश्यक कार्य होने के कारण बंद रहेगी। मैंटनेंस कार्य के चलते शहर की सिंधी कॉलोनी, पीपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रोनक विहार, घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, खेदीपुरा, मानपुरा, इमलीपुरा, बाहेती कॉलोनी, फाइल वार्ड, पीलियाखाल, सिविल लाइन, खंडवा बायपास, कोर्ट, बस स्टैंड, जोशी कॉलोनी, इंडस्ट्रीज एरिया, शर्मा कॉलोनी, शकुर कॉलोनी, शिवम वाटिका, गुर्जर बोर्डिंग, इंद्रलोक कॉलोनी में डेढ़ घंटा विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

Views Today: 2

Total Views: 490

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!