बाल संरक्षण आयोग सदस्य पांडे ने आंगनबाड़ी केंद्र और छात्रावास का किया निरीक्षण  



अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने शुक्रवार को बैरागढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र  का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बच्चों की उपस्थिति  की जानकारी ली। उन्होंने बच्चो को वितरित होने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी और बच्चों का वजन लंबाई ऊंचाई लेकर सत्यापन किया। श्री पांडे ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए गए बच्चों की जानकारी ली।  इसके अलावा उन्होंने महर्षि कान्वेंट अशासकीय स्कूल माध्यमिक शाला बैरागढ़, विजन स्कूल हरदा का निरीक्षण किया और वहां के विद्यार्थियों के बैग का वजन कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को चाइल्ड लाइन 1098 के नम्बर की जानकारी दी। श्री पांडे ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीनू अनुसार बच्चो को भोजन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्टल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित कराया जाए।

Views Today: 2

Total Views: 144

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!