अनोखा तीर, हरदा। शहर की सरस्वती विद्या मंदिर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी भैया-बहिनों ने सुंदरतम संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छात्र संसद गठन निर्वाचन के पश्चात नवनिर्वाचित सांसदों, कैबिनेट मंत्रियों के साथ, प्रधानमंत्री ने ईश्वर को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह के अतिथि वंदित सिंह राजपूत एडवोकेट ने राष्ट्रपति के स्वरूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नंदिनी शर्मा एडवोकेट भी उपस्थित रही। प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस प्रकार उपस्थित सभी अभिभावकों और भैया-बहिनों एवं अतिथियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा ने आभार व्यक्त किया। मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम सानंद समापन हुआ।
Views Today: 2
Total Views: 38