सात दिवसीय संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ



अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को सात दिवसीय संस्कृत समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को तिलक लगाकर संस्कृत सप्ताह की शुभकामना दी। जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सात दिवसीय संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं के साथ हुआ। प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी बच्चों को बताया कि श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन को विश्व संस्कृत दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन को विश्व संस्कृत दिवस के रूप में इसलिए चुना गया था।क्योंकि इस दिन प्राचीन भारत में शैक्षणिक वर्ष आरंभ होता था और गुरुकुल में पढ़ने वाले विद्यार्थी वेद पढ़ना प्रारंभ करते थे। इसीलिए विश्व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में रक्षाबंधन से 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक यह संस्कृत सप्ताह विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय सामाजिक संस्थानों में आयोजित होता है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में संस्कृत सप्ताह महोत्सव में पूरे सप्ताह विद्यालय में विभिन्न प्रकार की संस्कृत भाषा आधारित गतिविधियों व स्पर्धायों का आयोजन होगा। जिसमें संस्कताधारित कविता, नृत्य, नाटक, श्लोक पाठ अंताक्षरी, संस्कृत क्यूज प्रतियोगिता, संस्कृत समभाषण, निबंध लेखन, भाषण एवं संस्कृत क्रीडा खेल तथा विद्वानों का बौद्धिक सत्र इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन होगा। विजेता प्रतिभागियों को संस्कृत  सप्ताह के समापन के दिन अतिथियों  द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास के साथ तिलक लगाकर संस्कृत सप्ताह की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित पालकों ने आज विद्यालय में प्राचीन भारतीय त्योहार है कहकर कार्यक्रम की सराहना की।  

Views Today: 6

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!