अनोखा तीर, हरदा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पुरुषोत्तम झिंझोरे ने हरदा में एक नई पहल की शुरुआत की। जिसका उद्देश्य हरदा नगर में लगी सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की महीने में एक बार सफाई की जाए। श्री झिंझोरे ने बताया कि मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना हैं कि हम जब महापुरुषों की मूर्ति लगाने की मांग करते हैं तो उसके साथ ही सफाई की एवं देखभाल की जबाबदारी भी हमारी रहे। इसी उद्देश्य को लेकर महीने में एक बार एक दिन महापुरुषों की मूर्तियो के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 70