अनोखा तीर, हरदा। शहर के प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में विगत दिनो से आयोजित राम सप्ताह का गुरूवार को समापन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया। सावन माह में खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्रीराम सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें गुरूवार रात को खेड़ापति हनुमान जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। शक्रवार सुबह शोभायात्रा निकालकर राम सप्ताह का समापन किया गया। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर में खेडापति हनुमान जी, गणेश, दुर्गा माता, भेरूबाबा, भोलेनाथ व अन्य भगवानों का आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिर के आसपास के घरों में दीप जलाए गए। विगत सात दिनों तक मंदिर में रोजाना भजन किए गए। इसमें महिला मंडल भी शामिल हुई। समापन पर कांकड़ा महाआरती व प्रसादी वितरण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समस्त आयोजन खेडापति उत्सव समिति द्वारा किया गया।

Views Today: 4
Total Views: 98