-म.प्र. में स्वाधीनता संग्राम- हरदा का विमोचन संपन्न
अनोखा तीर, हरदा। हरदा अंचल के स्वाधीनता संग्राम पर केंद्रित पुस्तक ‘हरदा और स्वतंत्रता संग्रामÓ के द्वितीय संस्करण का रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, संचालक एनपी नामदेव, स्वराज संस्थान के उपसंचालक संतोष वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रथम संस्करण 2012 में प्रकाशित हुआ था, जो काफी चर्चित रहा है। ज्ञानेश चौबे ने बताया कि पुस्तक के द्वितीय संस्करण का आना उसमें प्रकाशित सामग्री की प्रमाणिकता और विस्तार को रेखांकित करती है। पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर डॉ. धर्मेन्द्र पारे को प्रो. अजातशत्रु, उमाशंकर जोशी, कैलाश मंडलेकर, प्रो. विनीता रघुवंशी, ज्ञानेश चौबे, अनूप जैन, विजय अग्रवाल, प्रो.सुरेंद्र जैन, हेमंत टाले, राजेश वर्मा, आदित्य गार्गव काका, हरिमोहन शर्मा, प्रवीण जैसानी, प्रदीप अजमेरा, प्रो.देवेंद्र शुक्ला, सहित अनेक लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Views Today: 2
Total Views: 222